बेलीपार (गोरखपुर)।

देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल पांडेय ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में अनुशासन की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों की शिक्षा देना भी आवश्यक है। यह जिम्मेदारी माता-पिता, अभिभावक और शिक्षकों को मिलकर निभानी होगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक व पत्रकार राजन राम त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, धैर्य और निरंतर अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर पूरी लगन से उसकी प्राप्ति में जुटने की प्रेरणा दी। व्यापार मंडल बेलीपार के अध्यक्ष विजय कुमार मोदनवाल ने भी बच्चों को निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया।

विद्यालय के प्री-प्राइमरी वर्ग में सूर्यांश गुप्ता ने 99.38%, प्राइमरी वर्ग में अर्पित यादव ने 99.6% और जूनियर वर्ग में आर्या मद्धेशिया ने 97.8% अंक प्राप्त कर अपने-अपने वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा श्रेया पाल, वैदिक, मायरा निषाद, पार्थ, ज्योति शाही, मीनाक्षी, सूरज निषाद, महक, अर्पित यादव, इष्टदेव, प्रिंस निषाद, हिमांशु, अवनी, प्रिशा, देवांशी पांडेय, गौरव ऋषि, आकृति, पूर्णिमा, अंश पांडेय, अदीबा, सौम्या मिश्रा, दिव्या, श्वेता गुप्ता, आकांक्षा, शिवांगी, सृष्टि, अर्श, अनुराग, अनुष्का, सिमरन, अमन और आयुषी ने भी अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्नपूर्णा पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एस. के. पांडेय ने किया। इस अवसर पर आदित्य, रोशनी, ज्योति, इंदु गुप्ता, सर्वेश, शुभम, ए. डी. दूबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *