गोवा में अबू आज़मी के बेटे पर मामला दर्ज, सार्वजनिक स्थान पर झगड़े का आरोप
गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक अबू आज़मी के बेटे अबू फरहान आज़मी और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह घटना सोमवार देर रात उत्तर गोवा के कैंडोलिम इलाके में घटी, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की।
रात में सुपरमार्केट में हुआ विवाद
गोवा पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात 11:12 बजे कंट्रोल रूम को कैंडोलिम स्थित एक सुपरमार्केट में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया था, जिसमें अबू फरहान आज़मी भी शामिल थे।
लाइसेंसी हथियार रखने की बात आई सामने
मीडिया से बातचीत में कलंगुट पुलिस निरीक्षक परेश नाइक ने बताया कि झगड़े के दौरान फरहान आज़मी ने दूसरे पक्ष को अपने पास लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तो दोनों पक्षों ने आधिकारिक रूप से कोई शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।
मेडिकल जांच से भी किया इनकार
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कलंगुट थाने लाया और उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल, मापसा भेजा, लेकिन सभी ने जांच कराने से मना कर दिया।
गोवा में वैध था हथियार का लाइसेंस
पुलिस के अनुसार, अबू फरहान आज़मी ने वैध हथियार लाइसेंस और गोवा में इसे रखने की अनुमति से जुड़े दस्तावेज पेश किए। बावजूद इसके, सार्वजनिक स्थान पर झगड़े और शांति भंग करने के आरोप में कलंगुट पुलिस स्टेशन के पीएसआई परेश सिनारी द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने अबू फरहान आज़मी, ज़िऑन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस, श्याम और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है।