ग्रामीण पत्रकारिता की साख बचाने के लिए एकजुटता जरूरी – सेराज अहमद कुरैशी
बुलढाणा | इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की बदौलत ही समाचारपत्रों और न्यूज चैनलों को खबरें मिलती हैं। बिना ग्रामीण पत्रकारों के मीडिया का संचालन मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता की गिरती साख चिंता का विषय है, जिसे बचाने के लिए पत्रकारों को संगठित होकर काम करना होगा।
सेराज अहमद कुरैशी से बुलढाणा जिले के पत्रकारों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं, अधिकारों और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सक्रिय पत्रकारों को संगठन से जोड़कर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को और मजबूत किया जाएगा।
ग्रामीण पत्रकारिता की रीढ़ हैं स्थानीय पत्रकार
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अखबारों और न्यूज चैनलों की 60 प्रतिशत खबरें ग्रामीण इलाकों से आती हैं। ऐसे में ग्रामीण पत्रकारिता की अनदेखी करना मीडिया जगत के लिए घातक हो सकता है। समाचार संकलन से लेकर उनके प्रसार तक में स्थानीय पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जालना आमेर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मुजीबुद्दीन, उपाध्यक्ष सुनील भारती, संगठन मंत्री तरंग कांबले, लोकमत समाचार के तहसील प्रभारी एडवोकेट तंजीम हुसैन, एशिया एक्सप्रेस के संवाददाता तौफीक अहमद, दैनिक अम्ही चिकलीकर के प्रधान संपादक छोटू कांबले समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।