पत्रकारों ने लिया निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प, गणतंत्र दिवस पर गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर

गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय, गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड पर झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने तिरंगा फहराकर उपस्थित पत्रकारों संग राष्ट्रगान किया और देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए तिरंगा गुब्बारे उड़ाए।

इस अवसर पर पत्रकारों ने निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता का संकल्प लेते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि यह गणतंत्र हमें हमारे संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने जो बलिदान दिया, उसी के परिणामस्वरूप आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएं और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से देश के विकास में योगदान दें।”

श्री कुरैशी ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है, जिसने प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को निष्पक्षता और सत्य के मूल सिद्धांतों पर कार्य करना चाहिए ताकि समाज में सही जानकारी पहुंचे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाए।

इस अवसर पर संगठन के मुख्य पदाधिकारियों सहित विभिन्न जिलों के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवेद आलम, मंडल उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, जिला महासचिव डॉ. शकील अहमद, रमाशंकर गुप्ता, डॉ. अतीक अहमद, हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी, श्रवण कुमार गुप्ता, मो. परवेज़ अख्तर, सतीश चन्द, जुबेर आलम, आशुतोष कुमार, अंशुल वर्मा, सतीश मणि त्रिपाठी, मेराज अहमद और अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जहां सभी ने संकल्प लिया कि वे अपनी लेखनी के माध्यम से सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाएंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *