6.6 करोड़ की दवाएं जब्त
कोलकाता: केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और पश्चिम बंगाल औषधि नियंत्रण निदेशालय की संयुक्त कार्रवाई में हाल ही में कोलकाता स्थित एक थोक विक्रेता के गोदाम पर छापा मारकर करीब 6.6 करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाएं जब्त की गईं।
जांच में पता चला कि जब्त की गई दवाओं में कैंसर, डायबिटीज और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल थीं। दवाओं पर विभिन्न देशों जैसे आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश में निर्मित होने का दावा किया गया था, लेकिन इनके भारत में वैध आयात से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे।
थोक विक्रेता महिला गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान थोक विक्रेता फर्म ‘केयर एंड क्योर फॉर यू’ की मालकिन को गिरफ्तार किया गया। सीडीएससीओ के पूर्वी क्षेत्र के औषध निरीक्षक ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की पूछताछ की अनुमति दी है।
खाली पैकेजिंग सामग्री बरामद
जांच टीम ने गोदाम से दवाओं के साथ-साथ खाली पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की, जिससे इन दवाओं की प्रामाणिकता पर गंभीर सवाल उठे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बिना दस्तावेजों के ये दवाएं नकली मानी जाती हैं।
दवाओं के नमूने भेजे गए परीक्षण के लिए
जब्त की गई दवाओं के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि बाकी दवाओं को सीडीएससीओ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया है।
मंत्रालय ने दी चेतावनी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नकली और घटिया दवाओं के प्रसार को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई नकली दवाओं के खिलाफ सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति को दर्शाती है।
सीडीएससीओ और राज्य औषधि विभाग मिलकर उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखेंगे।