मुंगेर
विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय इकाई के तत्वावधान में 35वीं प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर में 24 से 27 सितंबर 2024 तक होगा। इस कार्यक्रम की विस्तृत तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने की।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के आचार्यों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी खेल गतिविधियां जमालपुर स्थित जे.एस.ए. ग्राउंड में होंगी, जबकि खिलाड़ियों, आचार्यों और अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर में की जाएगी।
कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा, “विद्यार्थियों के लिए खेलकूद अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि यह उनके कैरियर का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व सिखाया जाता है, जो जीवन में सफलता की कुंजी है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 900 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करना स्कूल और स्थानीय समुदाय के लिए गर्व की बात है। कुशवाहा ने आचार्यों को खिलाड़ियों के भोजन, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस आयोजन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और प्लास्टिक मुक्त आयोजन को प्राथमिकता देने का आह्वान भी किया गया है। बैठक में जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख रामचंद्र आर्य, कार्यक्रम प्रमुख चंद्र प्रकाश झा सहित कई प्रमुख अधिकारी एवं आचार्य उपस्थित थे।