पांच शराब की बोतलें पीने की चुनौती में गई युवक की जान, आठ दिन पहले ही बना था पिता
एक दस हजार रुपये की शर्त ने कर्नाटक के एक युवक की जिंदगी छीन ली। 21 वर्षीय कार्तिक नामक युवक ने अपने दोस्तों की चुनौती स्वीकार करते हुए बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी डाली, जिसके कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कोलार जिले के मुलबागल कस्बे में घटित हुआ।
कार्तिक की शादी को अभी महज एक साल ही हुआ था और उसके घर में आठ दिन पहले ही बच्चे की किलकारी गूंजी थी। लेकिन दोस्तों की एक नासमझी भरी चुनौती ने नवजात की आंख खुलने से पहले ही उसके पिता को दुनिया से विदा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक अपने कुछ दोस्तों—वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और अन्य चार युवकों के साथ बैठा हुआ था, जहां बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि वह बिना डगमगाए पांच बोतल शराब पी सकता है। इस दावे पर उसके दोस्तों ने 10,000 रुपये का इनाम तय कर दिया और कार्तिक ने चुनौती स्वीकार करते हुए एक के बाद एक पांच बोतल शराब पी ली।
शराब पीने के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोस्तों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब विषाक्तता (अल्कोहल पॉइज़निंग) को मौत का कारण बताया गया है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी गहरे सदमे में है और नवजात को संभालने वाले हाथ अब खुद बेसहारा हो चुके हैं।
नांगली थाना पुलिस ने वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य चार की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में हर साल करीब 26 लाख लोगों की मौत शराब से संबंधित बीमारियों के कारण होती है। संगठन का यह भी कहना है कि शराब की कोई भी मात्रा सुरक्षित नहीं मानी जा सकती क्योंकि इससे कैंसर, लीवर रोग और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
यह हादसा एक बार फिर समाज में शराब और नासमझी भरी शर्तों के खतरनाक मेल की त्रासदी को उजागर करता है। जरूरत है कि युवा वर्ग ऐसे खतरों से खुद को बचाएं और जीवन की कीमत को समझें।
—TWM न्यूज़ ब्यूरो