पहल्गाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व विदेश मंत्री संग आपात बैठक की
दिल्ली हवाई अड्डे पर सीधे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, गृह मंत्री शाह कश्मीर रवाना
नई दिल्ली। बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद तुरंत बुलाई गई, जिसमें 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिश्री भी इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री को मौके पर ही विस्तृत जानकारी दी गई और घाटी में चल रही सुरक्षा कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
गौरतलब है कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहल्गाम स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। मृतकों में संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के एक-एक नागरिक के साथ दो भारतीय भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए तत्काल जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग ज़िले के बैसरान क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस भीषण हमले के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी घटना की तीखी निंदा हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी विदेश विभाग ने हमले की निंदा करते हुए भारत के आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक बैठक के औपचारिक ब्योरे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री को जांच की प्रगति और अपराधियों की तलाश में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई है।