मुंगेर
रेलवे सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मालदा मंडल के 11 रेल कर्मचारियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने अपने हाथों से कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन कर्मचारियों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपनी सतर्कता और प्रयासों से रेलवे सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाया है।
डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बारापलासी के श्रीकांत यादव और महिपाल रोड के अभिषेक कुमार सिंह को उनके समर्पण और अनुकरणीय कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। इनके अलावा प्रसेनजीत साहा/ट्रैक मेंटेनर-2, भागलपुर के अश्विनी/गेटमैन को भी उनके सुरक्षा प्रयासों के लिए सराहा गया। मालदा मंडल में यह कार्यक्रम रेलवे सुरक्षा की दिशा में उनके योगदान की अहमियत को दर्शाने के लिए आयोजित किया गया था।
समारोह में कोशल कुमार/स्टेशन मास्टर/चमाग्राम, तपन कुमार मंडल/पोर्टर/चमाग्राम, धीरज कुमार/प्वाइंट्समैन/सबौर, बापन मंडल/प्वाइंट्समैन/गौड़ मालदा, अबू हसन/पोर्टर/न्यू फरक्का, अभिषेक कुमार/पोर्टर/सुल्तानगंज, और कुन्दन कुमार/सिग्नल मेंटेनर/तीनपहाड़ को भी उनके उत्कृष्ट कार्य और सतर्कता के लिए पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति पत्र और अनुकरणीय सुरक्षा सेवा प्रमाण पत्र शामिल थे, जो उनकी असाधारण सतर्कता और समर्पण को मान्यता देते हैं। इस मौके पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे समारोह न केवल कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि रेलवे सुरक्षा में उनकी सतर्कता को भी सराहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुरस्कार पाने वाले कर्मचारियों की लगन और मेहनत दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्यो कुमार प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी बी.पी. कुशवाहा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।