गणतंत्र दिवस पर डुमरियागंज में तिरंगा फहराया, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संविधान की मजबूती पर जोर, राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, तहसील कार्यालय डुमरियागंज में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी ने भारतीय संविधान की मजबूती और इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारत का संविधान विश्व में सबसे सशक्त है और यही हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। आज हमारा देश विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

इसी क्रम में मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने सभी देशवासियों से राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील करते हुए कहा, “देश की उन्नति और प्रगति में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। हमें पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।”

तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री पीडी दूबे सहित अन्य वक्ताओं ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि जातिवाद, भेदभाव और नफरत फैलाने वाली ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इस्माईल, कुलदीप दूबे, सफायत अली, आदित्य विक्रम सिंह, देवानंद पाठक, सच्चिदानंद मिश्रा, गणेश अग्रहरि, संदीप दूबे, सुहेल अहमद, मोहम्मद नईम सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *