सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
ड्रोन और धमाकों के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान — “हर उल्लंघन का मिलेगा करारा जवाब”
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच ताज़ा संघर्ष विराम समझौते के कुछ ही घंटे बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन गतिविधियों और धमाकों की खबरें सामने आईं, जिससे सीमावर्ती इलाकों में फिर से तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार ने इस उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर शाम एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि यह उल्लंघन दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच हुई सहमति का खुला अपमान है। उन्होंने कहा, “आज शाम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार ड्रोन की गतिविधियां और विस्फोटों की खबरें आने लगीं। यह सीधे तौर पर उस समझौते का उल्लंघन है।”
मिस्री ने यह भी कहा कि भारतीय सेना सतर्क है और किसी भी उकसावे का कड़ा और सटीक जवाब दे रही है। “हम पाकिस्तान से अपेक्षा करते हैं कि वह इन घटनाओं को गंभीरता से ले और ज़िम्मेदारी के साथ कार्रवाई करे। हमारे सशस्त्र बलों को सीमा और नियंत्रण रेखा पर किसी भी नई गतिविधि को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार रखा गया है।”
सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम 5 बजे संघर्ष विराम लागू होने के बाद से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में कई ड्रोन देखे गए और एक-दो जगहों पर हल्के विस्फोट भी सुनाई दिए। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि ये घटनाएं किस स्तर की रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं।