लखनऊ

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर मैदान में उतरेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह घोषणा की, जिसमें गठबंधन की एकता और मजबूत जीत के उद्देश्य को रेखांकित किया गया। आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए यह फैसला गठबंधन की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी घोषणा में कहा कि यह चुनाव सीटों के बंटवारे से ज्यादा, गठबंधन की समग्र जीत का प्रतीक होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और सपा के बीच बढ़ते सहयोग ने पार्टी को नई ताकत दी है। यादव ने कांग्रेस नेतृत्व और उसके जमीनी कार्यकर्ताओं की सराहना की, जिनके समर्थन ने गठबंधन को मजबूत किया है।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में गठबंधन की एकजुटता देखने को मिलेगी, जहां सभी उम्मीदवार सपा के ‘साइकिल’ चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। यादव ने यह भी कहा कि इस चुनाव में देश के संविधान की रक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर मतदाता को समर्थन देना आवश्यक है।

इसी बीच, प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। अब तक 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है। इन 9 सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, और कटहरी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *